
भागलपुर: गंगा के लगातार बढ़ते जलस्तर ने भागलपुर जिले में बाढ़ की स्थिति को और गंभीर बना दिया है। अब इसका असर सड़क यातायात पर भी दिखने लगा है। भवनाथपुर इलाके में नेशनल हाईवे-80 पर 4 से 5 फीट तक पानी चढ़ जाने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गई है। यह मार्ग भागलपुर और पटना को जोड़ने वाला अहम सड़क संपर्क है, लेकिन तेज बहाव और बढ़ते पानी के कारण आवाजाही बेहद जोखिमपूर्ण हो गई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यदि पानी का स्तर इसी तरह बढ़ता रहा तो आने वाले दिनों में भागलपुर से पटना का सड़क संपर्क पूरी तरह कट सकता है। फिलहाल छोटे वाहन इस मार्ग से गुजरने में असमर्थ हैं, जबकि भारी वाहनों की रफ्तार भी काफी धीमी हो गई है।
भवनाथपुर और आसपास के कई गांव पहले ही बाढ़ के पानी में डूब चुके हैं, जिससे ग्रामीणों का पलायन शुरू हो गया है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।