
Bhagalpur News: भागलपुर जिले के कहलगांव में शनिवार को ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। त्रिमुहान से लेकर एकचारी तक एस डाइक रोड पर करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे रेलवे स्टेशन से एनएच-80 तक का आवागमन बाधित हो गया। यह जाम करीब पांच घंटे तक बना रहा, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
जाम के कारण एंबुलेंस, स्कूली वाहन, स्थानीय यात्री और यहां तक कि 112 नंबर की पुलिस गाड़ी भी घंटों तक फंसी रही। लोग धूप में परेशान होते रहे, लेकिन ट्रैफिक पुलिस की ओर से कोई ठोस प्रबंधन नजर नहीं आया।
इस ट्रैफिक जाम की मुख्य वजह संकरी सड़क और अव्यवस्थित यातायात प्रबंधन बताई जा रही है। कई जगहों पर नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़े थे, जिससे हालात और बिगड़ते चले गए।
शर्मनाक घटना: पुलिस ने टोटो चालक को पीटा
ट्रैफिक जाम के दौरान स्टेशन चौक पर एक शर्मनाक दृश्य सामने आया। एक टोटो चालक को साइड नहीं देने के आरोप में एक पुलिसकर्मी ने सरेआम डंडे से पीट दिया। यह घटना देख स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और पुलिस के रवैये पर सवाल उठाने लगे।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टोटो चालक पहले से ही जाम में फंसा हुआ था और उसकी गलती नहीं थी, इसके बावजूद उसे सार्वजनिक रूप से अपमानित और प्रताड़ित किया गया।
स्थानीय लोगों का गुस्सा:
लोगों का कहना है कि कहलगांव की ट्रैफिक व्यवस्था लगातार बदहाल होती जा रही है।
“सड़कें संकरी हैं, कोई सिग्नल सिस्टम नहीं है और ऊपर से पुलिस आम जनता से इस तरह का व्यवहार कर रही है।”
“एक तो गर्मी में पांच घंटे फंसे रहे, ऊपर से पुलिस का डंडा – ये कैसा कानून है?” – स्थानीय दुकानदार
प्रशासन पर उठे सवाल:
इस घटना ने प्रशासनिक तैयारियों की पोल खोल दी है। न तो ट्रैफिक नियंत्रण के पर्याप्त इंतजाम थे, न ही पुलिस की कोई सक्रियता नजर आई।
लोगों की मांग है कि:
- ट्रैफिक प्लान को पुनः व्यवस्थित किया जाए
- जाम की नियमित समस्या पर स्थायी समाधान निकाला जाए
- टोटो चालक की पिटाई की जांच हो और दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की जाए