
भागलपुर, 12 अक्टूबर: बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 की कड़ी तैयारियों के बीच भागलपुर में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला सामने आया है। भागलपुर हवाई अड्डा की चहारदीवारी पर कांग्रेस पार्टी के चुनावी प्रचार संबंधी दीवार लेखन पाए जाने पर स्थानीय प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी भागलपुर, डॉ. नवल किशोर चौधरी ने समीक्षा भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी सरकारी कार्यालयों से 24 घंटे, सरकारी परिसरों से 48 घंटे और सार्वजनिक स्थानों से 72 घंटे के भीतर सभी प्रकार के चुनावी बैनर-पोस्टर हटाने थे। राजनीतिक दलों को पहले ही चेतावनी दी जा चुकी थी कि निर्देश का पालन न होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस आदेश के बावजूद हवाई अड्डा की दीवार पर पार्टी का प्रचार देखा गया, जिसके बाद अंचलाधिकारी जगदीशपुर, सतीश कुमार ने तिलका मांझी थाना में कांग्रेस पार्टी के अज्ञात कार्यकर्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। मामला एफआईआर संख्या 231/25, दिनांक 11.10.2025 के तहत दर्ज हुआ।
जिला प्रशासन ने बताया कि चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया गया है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर बिना अनुमति के किसी भी प्रकार के चुनावी प्रचार से बचें।