
Bhgalpur News: भागलपुर के पीरपैंती प्रखंड के सुंदरपुर इलाके में बाल श्रम के खिलाफ की गई एक अहम कार्रवाई में श्रम विभाग ने एक नाबालिग श्रमिक को मुक्त कराया है। यह छापेमारी मीनाक्षी मंदिर के पास स्थित एक मोटर गैरेज में की गई, जहां गुप्त सूचना के आधार पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बृज मोहन तांती के नेतृत्व में एक धावा दल गठित किया गया था। इस कार्रवाई में पीरपैंती पुलिस की टीम ने भी सक्रिय सहयोग किया।
जांच दल द्वारा जैसे ही गैरेज में छापा मारा गया, वहां एक किशोर को काम करते हुए पाया गया, जो कि बाल श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम का स्पष्ट उल्लंघन है। मौके पर ही बच्चे को कार्य से मुक्त कराया गया और उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की गई। इसके बाद गैरेज संचालक के खिलाफ बाल श्रम अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बृज मोहन तांती ने बताया कि बाल श्रम के विरुद्ध विभाग की यह मुहिम लगातार जारी है और किसी भी प्रकार की लापरवाही या कानून उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अपील की कि वे बाल श्रम से जुड़ी कोई भी सूचना विभाग को तत्काल दें ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।
इस कार्रवाई के बाद सुंदरपुर क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। कई स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुट गए और गैरेज संचालक के प्रति नाराजगी जताई। क्षेत्र में बाल अधिकारों को लेकर जागरूकता फैलाने की आवश्यकता एक बार फिर से सामने आई है।
श्रम विभाग ने यह भी संकेत दिया है कि आगे भी इस तरह की अभियानात्मक छापेमारी जारी रहेगी, ताकि क्षेत्र को बाल श्रम से पूर्णतः मुक्त बनाया जा सके।