
भागलपुर: विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा (11 से 31 जुलाई 2025) के तहत भागलपुर जिले में शहरी मलिन बस्तियों से लेकर विभिन्न प्रखंडों तक परिवार नियोजन विशेष सेवा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य जनसंख्या स्थिरीकरण के साथ-साथ मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को सुदृढ़ करना है।
जिला सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद ने जानकारी दी कि सुल्तानगंज, कहलगांव, बिहपुर, नवगछिया समेत कई प्रखंडों और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (अर्बन पीएचसी), अतिरिक्त पीएचसी (एपीएचसी) गंगानियां, तिलकपुर, रसीदपुर, मिश्रपुर, कुमैठा, करहरिया एवं हेल्थ सब सेंटर उधाडीह में विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में आईयूसीडी, अंतरा इंजेक्शन, छाया, ओसीपी, और कंडोम जैसी आधुनिक गर्भनिरोधक सेवाएं महिलाओं को प्रदान की जा रही हैं।
शिविरों के आयोजन में तकनीकी सहयोग दे रही संस्था पीएसआई इंडिया के जिला प्रतिनिधि रितु तिवारी ने बताया कि प्रशिक्षित डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा न केवल सेवाएं दी जा रही हैं, बल्कि स्वास्थ्य परामर्श के ज़रिए महिलाओं की अन्य जिज्ञासाओं का समाधान भी किया जा रहा है।
जिला सामुदायिक उत्प्रेरक (DCM) भरत ने बताया कि पखवाड़ा के दौरान प्रत्येक मंगलवार को मलिन बस्तियों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जहां स्वास्थ्य सेवाओं के प्रचार-प्रसार और लाभार्थियों तक पहुंचने में पीएसआई इंडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। शिविरों में सब डर्मल इंप्लांट, महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी जैसे स्थायी साधनों को लेकर भी परामर्श और रेफरल की सुविधा दी जा रही है।
मुख्य उद्देश्य
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य न केवल जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण पाना है, बल्कि महिलाओं को सुरक्षित गर्भनिरोधक उपायों की जानकारी देना और मातृ-शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है।