
नई दिल्ली: क्रॉसबर्ड (Crossword) प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। गैर लाभकारी संस्था एक्स्ट्रा-सी ने देश की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता इंडियन क्रॉसबर्ड लीग (IXL) के 13वें संस्करण की आधिकारिक घोषणा कर दी है। प्रतियोगिता का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन इस शुक्रवार से वेबसाइट www.crypticsingh.com पर शुरू होगा।
प्रतियोगिता का ढांचा
यह प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित होगी।
पहला चरण (ऑनलाइन राउंड्स):
शुरुआत 7 सितम्बर 2025 से प्रैक्टिस राउंड के साथ होगी। इसके बाद 10 ऑनलाइन राउंड्स हर रविवार आयोजित होंगे। प्रत्येक राउंड रविवार सुबह 11 बजे से बुधवार रात 11:59 बजे तक खुला रहेगा, ताकि प्रतिभागी अपनी सुविधा अनुसार हल कर सकें।
निर्धारित तिथियाँ:
- 7, 14, 21, 28 सितम्बर 2025
- 5, 12, 19, 26 अक्टूबर 2025
- 2, 9, 16 नवम्बर 2025
दूसरा चरण (ग्रैंड फिनाले):
ऑनलाइन राउंड्स के बाद शीर्ष 30 प्रतिभागियों को बेंगलुरु में 21 दिसम्बर 2025 को प्रस्तावित ग्रैंड फिनाले में आमंत्रित किया जाएगा।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय दिमागों की चमक
इंडियन क्रॉसबर्ड लीग ने अब तक कई अंतरराष्ट्रीय और भारतीय प्रतिभागियों को अपनी ओर आकर्षित किया है। अमेरिका के एरिक मुइस, ऑस्ट्रेलिया के फिलिप क्रूट, सिंगापुर के कोह तिय स्वीन कैनी जैसे दिग्गज इसमें हिस्सा ले चुके हैं। भारत की ओर से नीवल फोगार्टे, रामकी कृष्णन, और शरत सलामांकर जैसे नामचीन प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में अपनी विशेष पहचान बनाई है।
2013 से लगातार लोकप्रिय
2013 में एक्स्ट्रा-सी द्वारा क्रॉसबर्ड के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर शुरू की गई यह लीग आज भारत की सबसे प्रतिष्ठित और चर्चित क्रॉसबर्ड प्रतियोगिताओं में गिनी जाती है। हर आयु वर्ग के लिए खुली इस प्रतियोगिता में भाग लेना न केवल एक बौद्धिक चुनौती है बल्कि यह भारत को वैश्विक मंच पर भी गौरवान्वित करता है।
क्रॉसबर्ड प्रेमियों के लिए यह मौका अपनी प्रतिभा दिखाने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाने का सुनहरा अवसर साबित होगा।