
भागलपुर बिहार शिक्षा विभाग द्वारा “टीचर ऑफ द मंथ” के रूप में भागलपुर जिले के प्राथमिक विद्यालय लोदीपुर, खरीक के शिक्षक अर्जुन केशरी को मई 2025 के लिए चुना गया है। यह सम्मान उन्हें शिक्षण में अपनाई गई रचनात्मक तकनीकों और छात्रों के प्रति समर्पण के लिए दिया गया।
खेल और कला के जरिये पढ़ाई को बनाया रोचक
अर्जुन केशरी पारंपरिक पढ़ाई के साथ-साथ खेल, गीत, नृत्य और गतिविधि-आधारित शिक्षण को अपनाते हैं, जिससे बच्चों की रुचि और उपस्थिति दोनों में सुधार हुआ है। गणित, हिंदी और अंग्रेज़ी जैसे विषयों को वे आसान और मजेदार तरीके से सिखाते हैं।
राज्य स्तरीय मान्यता
अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ एवं प्राथमिक शिक्षा निदेशक द्वारा हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र उन्हें भेजा गया है। “टीचर ऑफ द मंथ” योजना के तहत राज्य भर से चुने गए शिक्षकों को नवाचार के लिए सम्मानित किया जाता है।
विद्यालय में जश्न का माहौल
उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में उत्सव का माहौल है। प्रधानाध्यापक हीरा पासवान समेत सभी शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी। शिक्षक अर्जुन केशरी ने कहा, “यह सम्मान मुझे बच्चों के लिए और बेहतर करने की प्रेरणा देगा। मेरी असली ऊर्जा बच्चों की जिज्ञासा और मुस्कान है।”