
Bhagalpur News: भागलपुर जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र के गोरियासी गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया। नहर में नहाने के दौरान पैर फिसल जाने से एक वृद्ध की डूबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान गोरियासी निवासी सिल्लो मंडल (60 वर्ष) के रूप में की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, सिल्लो मंडल नहर किनारे स्थित एक पुलिया पर नहाने गए थे। इसी दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में चले गए। घटना को देखते ही आसपास मौजूद ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने उन्हें डूबते हुए देखा और तुरंत परिजनों को सूचना दी। परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह उन्हें पानी से बाहर निकाला।
बेहोशी की हालत में सिल्लो मंडल को तुरंत शाहकुंड रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। मायागंज अस्पताल में करीब तीन दिनों तक इलाज चला, लेकिन सोमवार को उनकी स्थिति और बिगड़ गई। अंततः इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मृतक की बेटी सुशीला देवी ने बताया कि उनके पिता मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। परिवार में छह बहनें और तीन भाई हैं। पिता की मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सुशीला ने रोते हुए कहा कि नहाने के दौरान अचानक पैर फिसलने से यह हादसा हुआ। सूचना मिलते ही उनके चाचा सूरज मंडल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से पिता को पानी से बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन लंबे इलाज के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।
घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में मातम का माहौल है। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शाहकुंड थाना अध्यक्ष जगन्नाथ ने पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह हादसा एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में नहरों और तालाबों में नहाने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था क्यों नहीं होती। अक्सर इसी तरह की घटनाओं में लोग अपनी जान गंवा देते हैं।