DTO कार्यालय के सात डाटा ऑपरेटर शराब के नशे में गिरफ्तार…

रिपोर्ट – ईशु राज सिल्क टीवी, भागलपुर : भागलपुर में जिला परिवहन विभाग कार्यालय में कार्यरत सात डाटा ऑपरेटर को शराब के नशे में एएसपी पुरण झा ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। जिसके बाद सभी गिरफ्तार डाटा ऑपरेटर का मेडिकल जाँच कराया गया जिसमे शराब पीने की पुष्टि हुई । बताया जा रहा है कि डाटा ऑपरेटर के सरकारी कार्यालय में शराब सेवन की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर एएसपी पूरण झा ने DTO कार्यालय पहुंच शराब का सेवन करते ही शराब के साथ सभी डाटा ऑपरेटर को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार डाटा ऑपरेटर में दीपक कुमार, रोहित कुमार, संजीव कुमार, ललन कुमार, राजीव कुमार, पवन कुमार एवं अजीत कुमार साह शामिल है। जहां एक तरफ बिहार में शराबबंदी है वहीं दूसरी तरफ सुशासन की सरकार में सरकारी कर्मचारी ही शराब के नशे में धुत होकर ड्यूटी निभा रहे हैं। ये वही विभाग है जहाँ एक काम करवाने में लोगों की चप्पल घिस जाती है , और ऐसा हो भी क्यू न कर्मचारी शराब के नशे में धुत जो रहते हैं। मेडिकल जाँच के दौरान काफी मात्रा में शराब सेवन का मात्रा पाया गया है , जबकि इस संबंध में पुलिस कुछ भी बोलने से कतरा रही है, ऐसा क्यू है इसका अंदाजा लोग खुद लगा सकते हैं ।