
भागलपुर: भागलपुर ज़िले में सावन माह की कांवड़ यात्रा के दौरान एक दर्दनाक हादसे में पांच कांवड़ियों की मौत हो गई। यह घटना शाहकुंड प्रखंड से सुल्तानगंज के बीच स्थित एक ग्रामीण मार्ग पर उस समय हुई जब श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पानी से भरे गड्ढे में पलट गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पिकअप वैन में डीजे सिस्टम भी लगा हुआ था और कुछ कांवड़िए डीजे के ऊपर चढ़कर बैठे थे। वाहन के असंतुलित होने की आशंका जताई जा रही है, जिसके चलते यह हादसा हुआ।
मौके पर ही पांच की मौत
हादसे में पिकअप वैन में सवार पांच कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। मृतक सभी शाहकुंड प्रखंड के निवासी बताए जा रहे हैं। ये सभी सुल्तानगंज से गंगाजल भरकर जेठौरनाथ धाम की ओर जा रहे थे।
पुलिस मौके पर, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए
घटना की सूचना मिलते ही शाहकुंड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया गया। हादसे के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक नियंत्रण की मांग की है।
चालक की तलाश जारी
फरार चालक की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने सघन छानबीन शुरू कर दी है। वहीं, यह भी जांच की जा रही है कि वाहन में ओवरलोडिंग या अन्य नियमों का उल्लंघन तो नहीं किया गया था।