
डॉक्टर्स डे के अवसर पर रोटरी विक्रमशिला पिंक क्लब ने भागलपुर शहर के प्रतिष्ठित और विशेषज्ञ डॉक्टरों को उनके अमूल्य सेवा कार्य के लिए सम्मानित किया। क्लब की ओर से आज शहर के विभिन्न चिकित्सकों के क्लिनिक पर जाकर उन्हें अंगवस्त्र और पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर भागलपुर की प्रथम महिला महापौर और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. बसुंधरा लाल, डॉ. बिहारी लाल, डॉ. बिनय कृष्ण सिंह, डॉ. दीप्ति सिन्हा, डॉ. अंजू तुरियर (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. एस. के. पंजीकार (होम्योपैथिक), डॉ. अंजना (दंत रोग विशेषज्ञ), डॉ. ए. के. सिन्हा, और डॉ. एम. रेहान (DHMS) को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
क्लब की नव निर्वाचित अध्यक्ष सुधा पांडे ने कहा, “डॉक्टर्स समाज के लिए न केवल स्वास्थ्य रक्षक हैं, बल्कि कठिन समय में उम्मीद की किरण भी होते हैं। यह हमारा सौभाग्य है कि आज हमने उनके प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की।”
इस आयोजन में क्लब की पूर्व अध्यक्ष किरण गोस्वामी, बबीता साह, अंजना प्रकाश, उपाध्यक्ष मृदुला घोष, सचिव तब्बसुम परवेज और कमला साहु समेत अन्य सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही।
मानव सेवा को समर्पित एक विनम्र पहल
रोटरी विक्रमशिला पिंक क्लब की यह पहल न केवल चिकित्सकों के योगदान को सम्मानित करने का कार्य है, बल्कि समाज में सकारात्मक सोच और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा देने वाली है। डॉक्टर्स डे पर यह आयोजन भावनात्मक आभार के रूप में हमेशा यादगार बना रहेगा।