
Bhagalpur News: भागलपुर में बढ़ती ट्रैफिक अव्यवस्था पर लगाम लगाने के लिए जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने सख्त रुख अपनाया है। शुक्रवार को डीएम की अध्यक्षता में हुई एक अहम बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में डीएम ने ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार को निर्देश दिया कि शहर में तैनात पुलिस बल में तुरंत बदलाव किया जाए और नए बल को पूरी ब्रीफिंग के बाद ड्यूटी पर लगाया जाए ताकि यातायात व्यवस्था में स्पष्ट सुधार नजर आए।
डीएम ने कहा कि शहर की सड़कों पर जगह-जगह ठेला-खोमचा, अवैध अतिक्रमण और मनमाने ढंग से खड़े वाहनों के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। इसे रोकना प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने आदेश दिया कि सड़क किनारे लगने वाले ठेला-खोमचा और अतिक्रमण करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाए।
निर्देशों के बाद ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार स्वयं दल-बल के साथ सड़क पर उतरे। उन्होंने स्टेशन चौक, तिलकामांझी और एम.पी. द्विवेदी रोड जैसे व्यस्त इलाकों में निरीक्षण किया। मौके पर रिक्शा, ऑटो और टोटो चालकों को फटकार लगाई गई और सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटाया गया। वहीं, अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी गई कि यदि दोबारा अतिक्रमण पाया गया, तो जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने साफ कहा कि शहरवासियों की सुविधा और यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए प्रशासन किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगा। आने वाले दिनों में इस अभियान को और तेज किया जाएगा ताकि भागलपुर की सड़कों पर सुगम और सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित किया जा सके।