
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा, भागलपुर : भागलपुर में गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारी जोर शोर से की जा रही है। इसको लेकर सैंडिस कम्पाउंड में होने वाले गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह की तैयारी के लिए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी आनंद कुमार ने परेड रिहर्सल का निरीक्षण किया। बता दें कि कोरोना महामारी के कारण पिछले दो वर्षों से सभी तरह के कार्यक्रमों पर पाबंदी लगी थी, लेकिन इस वर्ष इन प्रतिबंधों के हट जाने से सभी जगहों पर गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं सैंडिस कंपाउंड में गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर फाइनल परेड की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी और एसएसपी ने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी किया। परेड निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि सैंडिस मैदान में होने वाले गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में 11 झांकियां निकाली जाएगी और लोगों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। साथ ही डीएम ने परेड में शामिल जवानों का भी उत्साहवर्धन किया।