
Bhagalpur News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच भागलपुर में मतदाता जागरूकता अभियान ने जोर पकड़ लिया है। बुधवार को समाहरणालय परिसर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया और गुब्बारे छोड़कर स्वीप कार्यक्रम का आगाज़ किया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, नगर आयुक्त शुभम कुमार, जिला स्वीप आइकॉन आदर्श आनंद सहित सभी संबंधित अधिकारी और पदाधिकारी मौजूद थे।
रैली में एनसीसी कैडेट, स्काउट एंड गाइड, और शहर के कई विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। बैंड पार्टी और ड्रम की थाप के साथ रैली ने पूरे शहर में उत्साह और जोश का माहौल बना दिया। जिलाधिकारी स्वयं रैली का नेतृत्व करते हुए उपस्थित नागरिकों और छात्रों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया।
रैली का समापन सेंडीस मैदान में हुआ, जहां जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी से मतदान की शपथ दिलाई। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे 11 नवंबर को मतदान केंद्रों तक पहुंचकर अपनी लोकतांत्रिक जिम्मेदारी का निर्वाह करें और किसी भी प्रकार के भेदभाव या प्रलोभन से प्रभावित न हों।
इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत और नगर पुलिस अधीक्षक शुभांक मिश्रा भी उपस्थित रहे और उन्होंने 18 वर्ष से ऊपर के सभी मतदाताओं से मतदान में सक्रिय भागीदारी की अपील की।
इसके अलावा, रैली में जिला सचिव प्रवीण कुमार झा, जिला संगठन आयुक्त स्काउट बिपिन कुमार सिंह, रोवर मो ईशान खान, रेंजर सिमरन और अन्य स्काउट गाइड सदस्य ने भाग लिया।
डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि यह स्वीप अभियान भागलपुर जिले में मतदाताओं को जागरूक और प्रेरित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है ताकि सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग करें और चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो।
भागलपुर में इस भव्य मतदाता जागरूकता रैली ने लोकतंत्र की चमक बढ़ाई और सभी को मतदान के लिए प्रेरित किया।