
भागलपुर, 09 अक्टूबर 2025: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन लगातार अपनी तैयारियों को पुख्ता कर रहा है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने आज जिला जनसंपर्क कार्यालय स्थित मीडिया कोषांग, भागलपुर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक-सह-जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक नगर, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, जिला आईटी प्रबंधक, डायरेक्टर एनईपी सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि निर्वाचन अवधि के दौरान सोशल मीडिया पर सतत निगरानी अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम को और मजबूत बनाने का निर्देश दिया। साथ ही एक विशेष व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का आदेश दिया गया, जिसमें सभी पुलिस उपाधीक्षक, निर्वाची पदाधिकारी और जिले के वरीय अधिकारी शामिल रहेंगे।
डीएम ने निर्देश दिया कि जब भी कोई वरीय अधिकारी निरीक्षण या चुनाव संबंधी बैठक में जाए, तो उसका एचडी क्वालिटी फोटोग्राफ और चार-पाँच पंक्तियों का संक्षिप्त विवरण — जैसे भ्रमण स्थल, उद्देश्य, दिए गए निर्देश और उपस्थित अधिकारियों के नाम — उसी व्हाट्सएप ग्रुप में साझा करें। मीडिया कोषांग द्वारा इन सूचनाओं को तुरंत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जाएगा और प्रेस को उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी को सोशल मीडिया टीम में दक्ष कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का भी निर्देश दिया, ताकि निगरानी प्रणाली और अधिक प्रभावी हो सके।
जिला प्रशासन का यह कदम चुनावी पारदर्शिता और सूचना प्रवाह को और सशक्त बनाएगा, जिससे जनता तक सटीक व समयबद्ध जानकारी पहुंच सकेगी।