
भागलपुर: भागलपुर में संभावित वीवीआईपी विजिट को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। बुधवार को जिलाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए प्रमुख स्थलों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने भागलपुर हवाई अड्डा परिसर, तिलकामांझी चौक और तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के प्लेग्राउंड का मुआयना किया। इन स्थानों पर वीवीआईपी आगमन के समय सुरक्षा प्रबंधन, यातायात नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन और अन्य तैयारियों का बारीकी से आकलन किया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, नगर आयुक्त शुभम कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक शुभांक मिश्रा, सहायक समाहर्ता जतिन कुमार सहित कई संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वीवीआईपी विजिट के दौरान किसी भी प्रकार की चूक न हो और सभी व्यवस्थाएं समय से पहले पूरी कर ली जाएं।