DM ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में संचालित राहत कार्यो की समीक्षा….

रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में संचालित राहत कार्यो की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया । समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित परिवारों की राहत के लिए संचालित विभिन्न कार्यो में तेजी लाने का निदेश दिया। साथ ही DM ने सामुदायिक रसोई के संचालन एवं बच्चों के लिए प्रतिदिन दूध की व्यवस्था करने का निदेश दिया है। समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि अब तक समेकित रूप से लगभग सरसठ हज़ार परिवारों को GR राशि खाता में उपलब्ध कराया जा चुका है। बाकि बचे शेष परिवारों को जल्द से जल्द GR की राशि उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है। वही जल स्तर में निरंतर कमी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को प्रभावित क्षेत्रों में बृहद स्तर पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने की बात भी कही गयी । और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को चापाकलों को जीवाणुरहित करने का निदेश दिया गया है।