
भागलपुर: गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर 18 जुलाई 2025, शुक्रवार को दोपहर 4:00 बजे भागलपुर स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर, मंडरोजा में एक भव्य आध्यात्मिक आयोजन का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर पूज्य रुषिवर श्री किरीट भाई जी महाराज का शुभागमन होगा, जो अपने दिव्य प्रवचनों के माध्यम से भक्तों को धर्म, भक्ति और आध्यात्मिकता की अनुभूति कराएंगे।
इस आयोजन का उद्देश्य न केवल गुरु के महत्व को समाज में पुनः स्थापित करना है, बल्कि सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार तथा युवाओं को धर्म और सत्संग की ओर प्रेरित करना भी है। तुलसी परिवार एवं श्री खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट के सौजन्य से आयोजित यह कार्यक्रम आध्यात्मिक चेतना का केंद्र बनेगा।
कार्यक्रम विवरण:
- तिथि: 18 जुलाई 2025 (शुक्रवार)
- समय: दोपहर 4:00 बजे से
- स्थान: श्री खाटू श्याम मंदिर, मंडरोजा, भागलपुर
- मुख्य वक्ता: पूज्य रुषिवर श्री किरीट भाई जी महाराज
आयोजकों ने मीडिया जगत से अपील की है कि वे इस आध्यात्मिक एवं सामाजिक महत्व के आयोजन को जनमानस तक पहुँचाने में सहयोग करें, ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु इस सत्संग का लाभ उठा सकें।र