
भागलपुर: जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने आज भागलपुर नगर निगम क्षेत्र के बाढ़ राहत शिविरों—टीएनबी कॉलेजिएट और सीटीएस चर्च मैदान—का निरीक्षण किया। उन्होंने आवासन, भोजन, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई, मानव और पशु चिकित्सा सहित सभी सुविधाओं का बारीकी से अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने भोजन कर रहे लोगों से भोजन की गुणवत्ता और शिविर की समग्र व्यवस्था के बारे में फीडबैक लिया। लोगों ने संतोष व्यक्त करते हुए राहत शिविर में उपलब्ध व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। उन्होंने टीएनबी कॉलेजिएट शिविर में बच्चों से भी बातचीत की, उन्हें पढ़ाई और खेल-कूद के लिए प्रोत्साहित किया और बताया कि यहां दोनों की सुविधाएं उपलब्ध हैं।
सीटीएस चर्च मैदान स्थित स्वास्थ्य शिविर में जिलाधिकारी ने पंजी का अवलोकन किया, जिसमें 108 लोगों की स्वास्थ्य जांच दर्ज थी। उन्होंने मौजूद चिकित्सकों से भी बातचीत की। खाना बनाने वाले रसोइयों को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि तेल और मसाले का प्रयोग सीमित रखें, ताकि लोगों के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन श्री कुंदन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री विकास कुमार, उप नगर आयुक्त नगर निगम भागलपुर, वरीय उप समाहर्ता श्री अंकिता कुमारी और अन्य स्थानीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।