
Bhagalpur News: विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत भागलपुर में मतदान केंद्र, प्रखंड और विधानसभा स्तर पर चल रहे गणना प्रपत्र संग्रहण कार्य में गति लाने को लेकर समीक्षा भवन में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने की।
बैठक में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों और सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों से उनके क्षेत्रों में गणना प्रपत्र की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि शत-प्रतिशत गणना प्रपत्र संग्रहण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त विहित प्रपत्र पर वितरण, संग्रहण और अपलोडिंग की अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश भी दिया गया।
समीक्षा के दौरान पाया गया कि 156-भागलपुर विधानसभा क्षेत्र में अन्य क्षेत्रों की तुलना में संग्रहण की प्रगति धीमी है। इसे देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी (सदर)-सह-निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, भागलपुर को निर्देशित किया गया कि वे अपने बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजरों के साथ बैठक कर कार्य में तेजी लाएं।
बैठक में नगर आयुक्त श्री शुभम कुमार, सहायक समाहर्ता श्री जतिन कुमार, अपर समाहर्ता श्री दिनेश राम समेत सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।