
Bhagalpur News: भागलपुर में जिला पशु क्रूरता निवारण सोसाइटी की बैठक मंगलवार को उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में संपन्न हुई। इस बैठक का उद्देश्य जिले में पशु क्रूरता की रोकथाम, इसके लिए आवश्यक ढाँचे का विकास और जागरूकता को बढ़ावा देना था।
बैठक की शुरुआत जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. अंजली कुमारी सिन्हा ने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के स्वागत के साथ की। कार्यकारिणी समिति के विभिन्न सदस्यों ने बैठक में अपने सुझाव और प्रस्ताव प्रस्तुत किए।
सबसे पहले डॉ. संतोष कुमार, प्रभारी सहायक कुक्कुट पदाधिकारी, भागलपुर ने जिला में पशु क्रूरता के मामलों में पकड़े गए पशुओं के रखरखाव के लिए कांजी हाउस (पशु आश्रय गृह) निर्माण का प्रस्ताव रखा। यह पहल न केवल बेघर और पीड़ित पशुओं को सुरक्षित आश्रय देगी, बल्कि जिले में पशु कल्याण के लिए एक ठोस व्यवस्था भी सुनिश्चित करेगी।
बैठक के दौरान पुलिस उपाधीक्षक नवगछिया और भागलपुर सदर ने पशु क्रूरता नियमावली की प्रति उपलब्ध कराने की मांग की। साथ ही उन्होंने कार्यकारिणी समिति में शामिल सभी सदस्यों के मोबाइल नंबर साझा करने का भी अनुरोध किया। जिला पशुपालन कार्यालय ने आश्वासन दिया कि यह जानकारी शीघ्र ही उपलब्ध कराई जाएगी।
कार्यकारिणी समिति के अन्य सदस्यों ने सुझाव दिया कि जिला स्तर पर एक विशेष जागरूकता कार्यशाला आयोजित की जाए, जिसमें पशु क्रूरता से संबंधित कानूनों और नियमों की जानकारी दी जा सके। इस पर उप विकास आयुक्त ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए आयोजन की सहमति दी और इसे जल्द ही आयोजित करने का भरोसा दिलाया।
बैठक में जिला पशुपालन विभाग से डॉ. अमीन अंसारी, डॉ. गोपाल कृष्ण कन्हैया, श्री अनिल कुमार साह, श्री अनिमेष चंद्र और श्री दीपक कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। इसके अलावा सोसाइटी के सदस्य श्री वेद व्यास, श्री अमित कुमार, श्री गौतम कुमार और वन प्रमंडल भागलपुर के अधिकारी भी शामिल हुए।
इस बैठक ने स्पष्ट किया कि जिले में पशु क्रूरता की रोकथाम के लिए प्रशासन गंभीर है और ठोस कदम उठाने की दिशा में काम कर रहा है। कांजी हाउस निर्माण, नियमों की जानकारी और जागरूकता कार्यशालाओं के माध्यम से जिले में पशु संरक्षण और कल्याण को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।