
नवगछिया: नवगछिया के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा। वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए नवगछिया रेलवे स्टेशन पर पहली बार न्यू तिनसुकिया–अमृतसर एक्सप्रेस (15933/15934) का ठहराव सुनिश्चित हुआ। इस अवसर पर सांसद अजय कुमार मंडल ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सांसद अजय कुमार मंडल के निरंतर प्रयास और रेल मंत्रालय की स्वीकृति से यह ठहराव संभव हो सका है। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि इस सुविधा से नवगछिया, भागलपुर सहित आसपास के जिलों के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। अब लोग आसानी से नवगछिया से सीधे पंजाब, हरियाणा और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों तक की यात्रा कर सकेंगे। उन्होंने इसे क्षेत्र की जनता के लिए बड़ी सौगात बताया।
सांसद ने इस महत्वपूर्ण ठहराव की स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और रेल मंत्री की संवेदनशीलता और सहयोग से ही नवगछिया जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र को यह सुविधा मिल पाई है।
इस अवसर पर मौजूद सैकड़ों लोगों ने सांसद अजय कुमार मंडल का आभार जताते हुए कहा कि यह ठहराव नवगछिया क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग थी। इसके पूरा होने से क्षेत्र का विकास और तेज होगा तथा व्यापार और रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे।
हरी झंडी दिखाने के अवसर पर बड़ी संख्या में एनडीए के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित रहे। इनमें जदयू प्रदेश महासचिव सह गोपालपुर विधानसभा प्रभारी महिला प्रकोष्ठ अर्पणा कुमारी, जदयू मछुआ आयोग की सदस्या रेणु देवी, जदयू जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह निषाद सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल थे।
इस ऐतिहासिक पल में शामिल आम लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। सभी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि नवगछिया से इस नई कनेक्टिविटी से क्षेत्र के युवाओं, विद्यार्थियों, व्यवसायियों और आम यात्रियों को लाभ होगा।