
भागलपुर: सावन की पहली सोमवारी के अवसर पर भागलपुर के शिवालयों में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। तड़के भोर से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें मंदिरों के बाहर देखी गईं, जो बेलपत्र, जल, दूध, धतूरा और फल-फूल लेकर भगवान शिव का पूजन-अर्चन करने पहुंचे।
हर हर महादेव और बोल बम के जयघोष से पूरा वातावरण शिवमय हो उठा। भक्तों का मानना है कि सावन मास की सोमवारी पर भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। श्रद्धालु विशेष रूप से व्रत रखकर और जलाभिषेक कर अपनी आस्था प्रकट कर रहे हैं।
शहर के प्रमुख मंदिरों — बुद्धनाथ मंदिर, शिवशक्ति मंदिर, कालीघाट महादेव मंदिर समेत अन्य शिवालयों में विशेष पूजन की व्यवस्था की गई। मंदिर प्रशासन द्वारा पूजा के लिए अलग-अलग पंक्तियों की व्यवस्था, प्रसाद वितरण और जल छिड़काव की सुविधा दी गई।
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। जगह-जगह पर पुलिस बल, महिला सुरक्षाकर्मी, एंबुलेंस और होमगार्ड की तैनाती की गई है, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
सावन की यह पहली सोमवारी भागलपुरवासियों के लिए एक आस्था, संयम और भक्ति का प्रतीक बन गई है।