रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) : जिला शिक्षा पदाधिकारी सह भारत स्काउट और गाइड के अध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में रविवार को विधिक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली स्काउट गाइड भवन से निकलकर मानिक सरकार चौक, घंटाघर और जिला स्कूल होते हुए स्काउट गाइड भवन पहुंचकर संपन्न हुई।

इस दौरान भारत स्काउट और गाइड भागलपुर के जिला सचिव प्रवीण कुमार झा, जिला संगठन आयुक्त विपिन कुमार सिंह, दुर्गा चरण उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक, स्काउटर रवि भारती, रितेश शर्मा, सहायक प्रशिक्षक अनुप्रिया समेत संस्था से जुड़े

छात्र छात्राओं ने हांथों में बैनर पम्पलेट लेकर लोगों को जागरूक किया। मौके पर उर्दू बालिका उच्च विद्यालय असानंदपुर की गाइड सिमरन निशा, टीएनबी कॉलेजिएट इंटर स्कूल की कहकशां परवीन, स्काउट शशि सुमन दिवाकर और

सरयू देवी बालिका उच्च विद्यालय मिरजानहाट की गाइड छात्राओं ने भाग लिया। बता दें कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण परिवेश की जनता में जागरूकता लाना और कानून के प्रति सद्भाव प्रेम एवं विश्वास जगाना है।