
भागलपुर: गंगा के बढ़ते जलस्तर ने भागलपुर जिले के ममलखा गांव में तबाही मचा दी है। देर रात गांव के पास स्थित बांध टूटने से बाढ़ का पानी तेज़ी से बस्ती में घुस गया। सबसे अधिक प्रभावित मध्य विद्यालय ममलखा हुआ, जहां पानी मुख्य गेट से होते हुए कक्षाओं तक पहुंच गया।
पूरा स्कूल परिसर जलमग्न है, जिससे बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह ठप हो गई है। पानी के दबाव से स्कूल की दीवारें भी गीली हो गई हैं, जिससे भवन को गंभीर नुकसान का खतरा पैदा हो गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि बांध की कमजोर स्थिति की शिकायत कई दिनों से प्रशासन को दी जा रही थी, लेकिन समय पर मरम्मत नहीं होने से यह हादसा हो गया।
गांव के कई घर भी पानी में घिर चुके हैं। लोग अपने जरूरी सामान और मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में जुटे हैं। बाढ़ का पानी लगातार बढ़ रहा है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीम को स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट कर दिया गया है। राहत और बचाव कार्य की तैयारी की जा रही है, हालांकि तेज़ धारा और बढ़ते जलस्तर के कारण हालात फिलहाल गंभीर बने हुए हैं।