
रिपोर्ट – संजीव कुमार पांडेय
सिल्क टीवी बांका : बेख़ौफ़ अपराधियों ने दिन दहाड़े हथियार के बल पर मुख्य सड़क पर स्थित ग्राहक सेवा केंद्र से लूटपाट कर फरार हो गए। घटना बाँका जिला शंकरपुर स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र की है।बताया जा रहा है कि बाइक सवार एक युवक हथियार के बल पर करीब 88 हज़ार रुपये लेकर फरार हो गया।यही नहीं शुरू में कर्मी के वीरोध करने पर मारपीट करने के साथ ही कपड़े से गले बांधने का भी प्रयास किया गया था।घटनाकी जानकारी मिलने पर बाँका पुलिस घटना स्थल पहुँची और मामले की छानबीन करते हुए ग्राहक सेवा केंद्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। गौरतलब हो कि करीब एक माह पूर्व ही शंकरपुर स्थित बालू संवेदक के धर्मकांटा पर बम गोली से हमला कर डकैती की घटना को अंजाम देते हुए 11 लाख से ज्यादा की लूट की गयी थी ।