
Bihar News: समस्तीपुर पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अपराध और अपराधियों पर उसकी पैनी नज़र है। जिले की चकमेसी पुलिस और डीआईयू-20 टीम ने संयुक्त रूप से की गई कार्रवाई में लूट की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। इस दौरान पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को हथियारों और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस तत्परता और त्वरित कार्रवाई ने न केवल संभावित लूट की घटना को टाल दिया बल्कि आमजन के बीच सुरक्षा का संदेश भी दिया।
घटना का विवरण
20 अगस्त 2025 को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही चकमेसी पुलिस और डीआईयू-20 टीम ने सक्रियता दिखाई और संदिग्ध स्थान पर वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। इसी दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को रोका, जिसकी पहचान अविनाश कुमार उर्फ स्वो रविंद्र राम, निवासी बहिलवारा, थाना सरैया, जिला मुजफ्फरपुर के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी पिस्टल, दो मैगजीन और सात जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अपराधी का इरादा समस्तीपुर जिले में लूट की वारदात को अंजाम देने का था। लेकिन समय रहते पुलिस की सक्रियता और तत्परता से उसकी साजिश विफल हो गई। अपराधी को मौके पर ही पकड़ लिया गया और उससे बरामद हथियारों को जब्त कर लिया गया।
गिरफ्तार अपराधी का आपराधिक इतिहास
पुलिस जांच में यह तथ्य सामने आया कि गिरफ्तार अपराधी कई मामलों में पहले से वांछित है। उसके खिलाफ मुजफ्फरपुर जिले के बहिलवारा थाना कांड संख्या 22/2022, मेहसी थाना कांड संख्या 188/2024 एवं मेहसी थाना कांड संख्या 172/2024 दर्ज हैं। यह अपराधी लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था और सक्रिय आपराधिक गिरोह से जुड़ा हुआ था।
बरामदगी
- 01 देसी पिस्टल
- 02 मैगजीन
- 07 जिंदा कारतूस
- 03 मोबाइल फोन
- 01 मोटरसाइकिल
पुलिस की सराहनीय कार्रवाई
समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि टीम की सजगता और त्वरित कार्रवाई के कारण एक बड़ी वारदात टल गई। उन्होंने इस सफलता पर शामिल सभी पुलिसकर्मियों की सराहना की और कहा कि ऐसे मामलों में सक्रिय पुलिसिंग अपराधियों के हौसले पस्त करने में बेहद मददगार है।
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ जारी है और यह जांच की जा रही है कि वह किन अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। साथ ही उसके नेटवर्क और सहयोगियों की तलाश की जा रही है।