
भागलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित स्वर्णिका ज्वेलर्स के मालिक से रंगदारी मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई भागलपुर पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) द्वारा की गई, जिसने तकनीकी जांच और मोबाइल ट्रैकिंग के आधार पर आरोपी को दबोच लिया।
जानकारी के अनुसार, 22 जून 2025 को ज्वेलर्स के मालिक को मोबाइल नंबर 9798886327 से कॉल कर ₹5 लाख की रंगदारी मांगी गई थी। जब पीड़ित ने इनकार किया, तो आरोपी ने जान से मारने और दुकान में लूट की धमकी दी। कोतवाली थाना में प्राथमिकी सं-73/25 के तहत मामला दर्ज होते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर डीएसपी-01 के नेतृत्व में SIT गठित की गई।
जांच के दौरान पता चला कि आरोपी का नाम विराज आनंद है, जो मूल रूप से मधेपुरा जिले के सिघेश्वर थाना क्षेत्र का निवासी है। वह पूर्व में मेडिकल छात्र था, लेकिन ऑनलाइन जुआ और निजी खर्चों में फंसकर भारी कर्ज में डूब गया। इसी वजह से वह बिहार के कई जिलों—पटना, बक्सर, पूर्णिया, सासाराम आदि में ज्वेलर्स को फोन कर रंगदारी मांगने लगा। भागलपुर में कॉल के दौरान उसने मधेपुरा के कुख्यात अपराधी उच्चाकर्षण यादव का नाम लेकर भय पैदा करने की कोशिश की।
गिरफ्तारी के समय आरोपी के पास से रंगदारी कॉल में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन, चेकबुक, आधार कार्ड और एचडीएफसी बैंक का एटीएम कार्ड बरामद किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने अन्य जगहों पर भी इसी तरह की धमकी दी थी। फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में है और SIT यह जांच कर रही है कि वह किसी संगठित गिरोह का हिस्सा था या अकेले ही वारदातों को अंजाम देता था।
SIT में शामिल अधिकारी: कोतवाली थाना प्रभारी अरुण कुमार, एसआई नितिन कुमार, राहुल कुमार, अमय कुमार और सिपाही शशिकांत व कमलेश कुमार।
सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने कहा कि “यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ हमारी सख्त नीति का परिणाम है। तकनीकी सहायता से जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया गया और आगे की जांच जारी है।”
यह सफलता भागलपुर पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।