
Bhagalpur News: भागलपुर जिले के बाईपास थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीपुर खिरीबांध गांव के महादलित टोले में शुक्रवार देर शाम नशे की हालत में धुत कुछ युवकों ने महादलित समुदाय के एक युवक पर लोहे की रॉड और कैची से हमला कर दिया। इस हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरोपी युवक गांव के पास स्थित एक बगीचे में नियमित रूप से नशा करने के लिए इकट्ठा होते हैं। शुक्रवार को भी यही स्थिति बनी, लेकिन इस बार बात इतनी बिगड़ी कि उन्होंने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले के दौरान सिर और पेट पर गंभीर चोटें आई हैं, जिससे घायलों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही बाईपास थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार, पुलिस बल और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने मौके से कुछ संदिग्धों की पहचान की है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद को फिलहाल शांत करा लिया गया है और मामले में कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है। क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है ताकि नशेड़ियों की गतिविधियों पर नियंत्रण रखा जा सके।
स्थानीय लोगों की मांग:
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव के समीप स्थित बगीचे में होने वाली नशाखोरी पर रोक लगाई जाए और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।