
भागलपुर: जदयू के गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने जदयू सांसद अजय मंडल और पार्टी की एक महिला नेत्री पर तीखे और विवादास्पद टिप्पणी कर दी, जिससे सियासी माहौल गरमा गया है।
विधायक गोपाल मंडल ने सांसद अजय मंडल पर आरोप लगाते हुए कहा, “अजय मंडल फील्ड में आते ही नहीं हैं। बाढ़ जैसी आपदा में भी उनकी कोई मौजूदगी नहीं दिखती।” इसके साथ ही उन्होंने पार्टी की एक महिला नेत्री के खिलाफ भी टिप्पणी की, जिसे शालीनता के मद्देनज़र दोहराना संभव नहीं है। उनका कहना था कि यह महिला नेता केवल “अपना चेहरा चमकाने” के लिए कार्यक्रमों में हिस्सा लेती हैं।
उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। पार्टी के अंदर और बाहर, दोनों जगह इस पर चर्चा हो रही है। विपक्षी दलों ने इसे जदयू में आंतरिक मतभेद का प्रमाण बताया है, जबकि कुछ नेताओं का मानना है कि इस तरह की बयानबाजी से पार्टी की छवि को नुकसान पहुंच सकता है।
स्थानीय स्तर पर यह बयान तेजी से वायरल हो गया है और सोशल मीडिया पर भी लोगों की मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कई लोग विधायक की बेबाकी की सराहना कर रहे हैं, तो कई उनके अमर्यादित बयान को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
इससे पहले भी गोपाल मंडल अपने विवादित बयानों के कारण कई बार चर्चा में रह चुके हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इस बयान से जदयू के अंदर खींचतान और सार्वजनिक हो गई है, जिसका असर आने वाले समय में जिले की राजनीति पर पड़ सकता है।