मिस्टर मिस एंड मिसेज फेस ऑफ भागलपुर सीजन फोर के ऑडिशन में प्रतिभागियों ने दिखाया अपना जौहर

रिपोर्ट – अमरजीत कुमार सिंह भागलपुर : भागलपुर में मिस्टर मिस एंड मिसेज फेस ऑफ भागलपुर सीजन फोर का ऑडिशन स्थानीय होटल में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में बिहार के विभिन्न जिलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें भागलपुर, नवगछिया, बांका, पूर्णिया, कटिहार समेत कई जिलों के युवक-युवती एवं महिलाओं ने अपना जौहर दिखाया। वहीं इसको लेकर आयोजक शाहिद स्मिथ ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को राष्ट्रीय शो के लिए तैयार किया जाता है, जिससे युवा मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य बना कर दुनिया में भी अपने देश का नाम रोशन कर सकें।
वहीं कार्यक्रम के संचालक ने बताया कि ऑडिशन के बाद चयनित प्रतिभागियों को विभिन्न प्रकार के ग्रूमिंग और ट्रेनिंग दी गई। जबकि कार्यक्रम में बिहार के अलग-अलग जिलों से चयनित प्रतिभागियों से मुकाबला होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि भागलपुर में पहली बार महिलाओं के लिए मिसेज फेस ऑफर लेकर आए हैं, जिसमें महिलाएं भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके। वहीं ऑडिशन में विभिन्न जिलों के 70 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें से 30 प्रतिभागी का चयन किया गया।