
Bhagalpur News: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में एक आम सभा व जन चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष परवेज जमाल ने की।
इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के भागलपुर कोऑर्डिनेटर राहुल पांडे, कांग्रेस पार्टी के भागलपुर कार्यक्रम प्रभारी व संभावित विधायक प्रत्याशी राजेश मिश्रा तथा जिला उपाध्यक्ष मोइज खान मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान सुल्तानगंज के संभावित विधायक प्रत्याशी राजेश मिश्रा एवं राहुल पांडे ने ग्रामीणों से संवाद स्थापित करते हुए बच्चों को सैकड़ों स्कूली बैग वितरित किए। इस मौके पर उन्होंने राहुल गांधी के विचारों और उनके द्वारा प्रस्तुत जनहित के विजन को साझा किया।
सभा में वक्ताओं ने गांव की समस्याओं को नजदीक से जाना और कहा कि कांग्रेस पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र क्षेत्रीय दौरे, आम सभाएं और जन चौपालों के माध्यम से जनता की समस्याएं जानकर उन्हें दूर करने की दिशा में प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के नेतृत्व में मजबूती से चुनाव की तैयारी कर रही है।
जिला अध्यक्ष परवेज जमाल, राजेश मिश्रा और राहुल पांडे ने वर्तमान सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। किसानों, मजदूरों और आम जनता पर महंगाई की मार पड़ी है, जबकि अपराध, लूट, डकैती, हत्या, अपहरण और बलात्कार की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं।
सभा के दौरान नेहरू जी के सपनों को साकार करने एवं बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से स्कूली बैग वितरित किए गए। इस आयोजन में कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ता एवं स्थानीय स्कूली बच्चे भी उपस्थित रहे।