
भागलपुर: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत कार्यों की निगरानी के तहत उप विकास आयुक्त (डीडीसी) भागलपुर प्रदीप कुमार सिंह और एसडीएम नवगछिया ऋतुराज प्रताप सिंह ने सोमवार को गोपालपुर प्रखंड में संचालित सामुदायिक रसोई केंद्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने केंद्र में चल रही रसोई व्यवस्था का विस्तार से जायजा लिया। उन्होंने रसोई में बनाए जा रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच करने के लिए स्वयं भोजन किया और इसे संतोषजनक पाया। अधिकारियों ने रसोई कर्मचारियों को साफ-सफाई और पोषण मानकों का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए, ताकि बाढ़ प्रभावित परिवारों को स्वच्छ और पौष्टिक भोजन समय पर उपलब्ध हो सके।
इस मौके पर डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन का प्राथमिक लक्ष्य है कि कोई भी प्रभावित परिवार भूखा न रहे। वहीं, एसडीएम नवगछिया ने स्थानीय प्रशासन और रसोई संचालकों को निरंतर निगरानी और गुणवत्ता नियंत्रण बनाए रखने का निर्देश दिया।
गौरतलब है कि गोपालपुर सहित नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ राहत के तहत कई सामुदायिक रसोई केंद्र संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें प्रतिदिन हजारों लोगों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि राहत कार्य तब तक जारी रहेंगे जब तक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति सामान्य नहीं हो जाती।