
भागलपुर: श्रावणी मेला के पावन अवसर पर भागलपुर के कचहरी चौक पर डाक बम कावड़ियों की सेवा हेतु एक विशेष सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में नगर विधायक अजीत शर्मा ने स्वयं उपस्थित होकर शिवभक्तों की सेवा कर अपनी धार्मिक आस्था का परिचय दिया। सेवा में कांग्रेस कार्यकर्ता भी बढ़-चढ़कर शामिल हुए।
सेवा शिविर में जंगली जंक्शन के प्रोप्राइटर बबली किशोर, मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश शर्मा और कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ताओं ने मिलकर डाक बम कावड़ियों को शीतल जल, नींबू पानी और मिठाइयाँ वितरित कीं।
विधायक अजीत शर्मा ने कहा, “शिवभक्तों की सेवा करना एक पुण्य कार्य है। इससे समाज में सकारात्मकता फैलती है और जनमानस में धार्मिक समरसता की भावना बलवती होती है।”
गौरतलब है कि डाक बम कावड़िए पारंपरिक कांवड़ के स्थान पर पीठ पर जल पात्र बांधकर दौड़ते हुए बासुकीनाथ धाम की ओर प्रस्थान करते हैं और जलाभिषेक करते हैं। इस सेवा शिविर में बड़ी संख्या में कावड़िए पहुंचे और माहौल शिवमय हो गया। शिविर में श्रद्धालु भक्तों की भीड़ और “बोल बम” के जयघोष से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
इस पहल ने न केवल शिवभक्तों को राहत दी बल्कि सामाजिक सौहार्द और सहयोग की भावना को भी सुदृढ़ किया।