
केंद्रीय मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भागलपुर के बुनकरों, कारीगरों और रेशम उद्योग से जुड़े लाखों लोगों के लिए नई उम्मीदों की किरण जगा दी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर भागलपुर को पीएम मित्र योजना (PM MITRA) के अंतर्गत मेगा टेक्सटाइल पार्क में शामिल करने की मांग की है।
🧵 ‘सिल्क सिटी’ को चाहिए राष्ट्रीय पहचान
भागलपुर, जिसे “सिल्क सिटी” के नाम से जाना जाता है, वर्षों से अपनी परंपरागत रेशम बुनकरी और हस्तकला के लिए मशहूर रहा है। लेकिन बदलते वक्त में यह उद्योग अस्तित्व संकट से जूझ रहा है। कच्चे माल की कमी, बाजार तक पहुंच में रुकावट, और तकनीकी संसाधनों का अभाव बुनकरों और कारीगरों के सामने बड़ी चुनौतियाँ हैं।
✉️ पीएम को लिखा पत्र, बुनकरों में जगी आशा
चिराग पासवान की ओर से प्रधानमंत्री को भेजे गए पत्र में भागलपुर को मेगा टेक्सटाइल पार्क के लिए उपयुक्त बताते हुए इसके लिए विशेष अनुरोध किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि भागलपुर को यह दर्जा मिल जाता है तो यह न केवल परंपरागत उद्योग को नया जीवन देगा बल्कि स्थानीय स्तर पर बड़े पैमाने पर रोजगार भी उत्पन्न होंगे।
🗳️ चुनावी वादों से आगे बढ़ी पहल
भागलपुर के बुनकर हर चुनाव में वादों और आश्वासनों की राजनीति के शिकार होते रहे हैं। लेकिन चिराग पासवान की यह पहल नीतिगत प्रयास के रूप में देखी जा रही है, जिससे लोगों में वास्तविक बदलाव की आशा जगी है। बुनकर समुदाय को उम्मीद है कि इस पत्र के माध्यम से उनकी दशकों पुरानी मांग को नई ऊर्जा मिलेगी।
🌐 क्या है पीएम मित्र योजना?
पीएम मित्र (PM MITRA) योजना भारत सरकार की एक प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य देश के विभिन्न हिस्सों में इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क की स्थापना कर बुनकरों, फैशन उद्योग और निर्यात को प्रोत्साहन देना है।