
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राजधानी पटना के जेपी गंगा पथ पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा विकसित किए जा रहे अत्याधुनिक पार्क का निरीक्षण किया। यह पार्क एलसीटी घाट और कुर्जी घाट के बीच 500 मीटर की लंबाई में विकसित किया जा रहा है और पटना स्मार्ट सिटी परियोजना का एक अहम हिस्सा है। इसे एक आकर्षक पिकनिक स्पॉट के रूप में तैयार किया जा रहा है जिससे न केवल गंगा पथ की खूबसूरती में इजाफा होगा, बल्कि शहरवासियों को सुकून भरे पल बिताने का एक नया स्थान भी मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यह पार्क गंगा नदी के किनारे स्थित है, इसलिए इसे इस तरह से विकसित किया जाए जिससे आमजन की सुरक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा सके। उन्होंने कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस परियोजना के पूर्ण होने से क्षेत्र में हरियाली बढ़ेगी और पर्यावरण संरक्षण को भी बल मिलेगा। मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
गंगा नदी के जलस्तर का किया हवाई और स्थलीय निरीक्षण
पार्क निरीक्षण के पश्चात मुख्यमंत्री ने गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया। उन्होंने सड़क मार्ग से कंगन घाट (पटना सिटी) से लेकर दानापुर के नासरीगंज घाट तक का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने एलसीटी घाट, एनआईटी घाट, दीघा घाट और गांधी घाट सहित विभिन्न तटीय क्षेत्रों में गंगा नदी की स्थिति का गहन अवलोकन किया।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गंगा नदी के किनारे बसे निचले इलाकों की स्थिति पर लगातार नजर रखी जाए और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूरी रखें। उन्होंने कहा कि जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि और तेज बहाव को देखते हुए सभी विभाग सतर्क रहें और संभावित बाढ़ जैसी स्थिति में प्रभावित लोगों को SOP (मानक संचालन प्रक्रिया) के तहत तुरंत सहायता उपलब्ध कराई जाए।
मुख्यमंत्री के साथ वरिष्ठ अधिकारी भी रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ उनके प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, सचिव श्री कुमार रवि, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, पटना प्रमंडल के आयुक्त सह आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, पटना नगर निगम आयुक्त श्री अनिमेष पराशर, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. सहित कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।