
Patna News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मलाही पकड़ी और भूतनाथ मेट्रो स्टेशन के निर्माण स्थलों का स्थल निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
मलाही पकड़ी से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक 6.20 किमी कॉरिडोर प्राथमिकता में
नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने साइट मैप के माध्यम से मुख्यमंत्री को परियोजना की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मलाही पकड़ी से खेमनीचक, भूतनाथ रोड, जीरोमाईल, पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक कुल 6.20 किमी लंबी मेट्रो रेल लाइन को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।
मुख्यमंत्री को बताया गया कि इस खंड पर स्वचालित सीढ़ी, टिकट काउंटर, यात्री सुविधा क्षेत्र, लिफ्ट, प्लेटफॉर्म तक पहुंच मार्ग और अन्य आधुनिक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। इस मेट्रो लाइन के संचालन के लिए बिहार सरकार द्वारा ₹115.10 करोड़ की राशि प्रदान की गई है, और इसे 15 अगस्त 2025 तक शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित है।
मुख्यमंत्री ने दिए कार्य में तेजी लाने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्माण कार्यों को और तेज गति से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा:
“पटना मेट्रो रेल परियोजना को बेहतर स्वरूप में तैयार कराया गया है। निर्माण कार्यों की लगातार निगरानी हो रही है ताकि किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। मेट्रो परियोजना के समयबद्ध पूर्णता से आम जनता को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी।”
उपस्थित गणमान्य अधिकारी
इस अवसर पर नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी डॉ. त्याग राजन एस.एम., वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और पटना मेट्रो रेल परियोजना के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।