
Bhagalpur News: मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के एक गाँव में 11 वर्षीय महादलित नाबालिग बच्ची के साथ हुई दरिंदगी और फिर पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) में इलाज के दौरान हुई लापरवाही को लेकर राज्यभर में आक्रोश का माहौल है। इसी क्रम में आज भागलपुर के कचहरी चौक पर जिला महिला कांग्रेस समिति एवं नगर कांग्रेस समिति द्वारा संयुक्त रूप से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का पुतला दहन किया गया।
इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष कोमल सृष्टि ने किया। उन्होंने कहा कि, “महज 11 वर्ष की मासूम बच्ची के साथ की गई हैवानियत और उसके बाद पीएमसीएच में इलाज में हुई लापरवाही बेहद शर्मनाक है। यदि उसे समय पर समुचित इलाज मिला होता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी। यह पूरी घटना न सिर्फ अपराधियों की बढ़ती हिम्मत को दर्शाती है, बल्कि राज्य सरकार की प्रशासनिक विफलता और स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली का भी स्पष्ट प्रमाण है।”
कोमल सृष्टि ने आगे कहा कि बिहार में महिलाएं और बेटियाँ अब खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि आम लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं। साथ ही पीएमसीएच जैसे बड़े अस्पताल में इलाज के दौरान हुई लापरवाही यह साबित करती है कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है।
इस विरोध प्रदर्शन में नगर कांग्रेस अध्यक्ष सोईन अंसारी, आरती सिंह, खुशबू मांझी, अर्चना सिंह, खुशबू देवी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, बड्डू खान, नियाज इब्राहिम, वकी शम्स, राजेन्द्र प्रसाद चौधरी, विजय कुमार, डब्लू मलिक, सादिक हसन, नंद गोपाल, असफाक अंसारी, और मो० फिरोज सहित कई अन्य कार्यकर्ता और समाजसेवी उपस्थित रहे।
प्रदर्शनकारियों ने सरकार से माँग की कि पीड़िता को न्याय दिलाया जाए, दोषियों को कठोरतम सजा मिले और अस्पताल प्रशासन की लापरवाही की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए।