
नई दिल्ली/भागलपुर: भागलपुर की प्रतिभा एक बार फिर राष्ट्रीय मंच पर चमकी है। नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित वर्ल्ड फूड इंडिया प्रोग्राम में भागलपुर उर्दू बाजार विक्रमशिला कॉलोनी निवासी उद्यमी स्वीटी कुमारी ने न केवल भागलपुर बल्कि पूरे बिहार का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे संवाद किया और उनके उद्यम की सराहना की।
प्रधानमंत्री से विशेष संवाद
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने स्वीटी कुमारी से उनके उत्पाद और कंपनी के बारे में विस्तार से जानकारी ली। जब स्वीटी ने बताया कि उनकी कंपनी अंग प्रदेश होम प्राइवेट लिमिटेड द्वारा तैयार सभी उत्पाद पूरी तरह ऑर्गेनिक होते हैं और इन्हें पूरी शुद्धता के साथ उपभोक्ताओं तक पहुँचाया जाता है, तो प्रधानमंत्री ने इसे लोगों के स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी बताया। उन्होंने स्वीटी कुमारी को और बेहतर काम करने के लिए प्रेरित किया और शुभकामनाएँ भी दीं।
पांच उद्यमियों से की बातचीत
प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर देशभर के चुनिंदा पाँच उद्यमियों से संवाद किया। इनमें से बिहार का प्रतिनिधित्व करने का अवसर स्वीटी कुमारी को मिला। यह उपलब्धि न सिर्फ उनके लिए, बल्कि पूरे भागलपुर जिले और बिहार के लिए गर्व का क्षण है।
जिले के लिए गर्व का विषय
भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री से सीधे संवाद करना जिले के लिए गौरवपूर्ण क्षण है। वहीं, उद्योग विभाग की जीएम खुशबू कुमारी ने भी स्वीटी की उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि जिले की अन्य महिलाओं और उद्यमियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
महिला उद्यमिता की मिसाल
स्वीटी कुमारी ने अपनी मेहनत और समर्पण से अंग प्रदेश होम प्राइवेट लिमिटेड को पहचान दिलाई है। उनका मानना है कि ऑर्गेनिक उत्पाद आज की पीढ़ी के स्वास्थ्य और भविष्य दोनों के लिए आवश्यक हैं। प्रधानमंत्री की सराहना से उन्हें नई ऊर्जा मिली है।