
भागलपुर : भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में शुक्रवार की शाम एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे जिले को दहला दिया। कॉलेज कैंपस के हॉस्टल नंबर चार के गेट पर करीब दर्जनभर छात्रों ने मिलकर एक छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
फुटेज में पीड़ित छात्र आयुष राज पांडेय अपनी बाइक पर बैठे नजर आते हैं। इसी दौरान अचानक 10 से 12 छात्र उन्हें चारों ओर से घेर लेते हैं। शुरुआत में कुछ देर कहासुनी होती है, लेकिन बात इतनी बढ़ जाती है कि एक छात्र आयुष के चेहरे पर जोरदार वार कर देता है। इसके बाद लाठी और हॉकी स्टिक से लगातार उन पर हमला शुरू हो जाता है। हमले की बर्बरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आयुष बाइक समेत जमीन पर गिर पड़ते हैं, लेकिन आरोपी छात्र उन पर लगातार प्रहार करते रहते हैं।
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि आयुष बेहोश होकर फर्श पर गिर जाते हैं, इसके बावजूद हमलावर नहीं रुकते। एक आरोपी तो उन्हें उठाकर सीधा करता है और फिर से लाठी से वार करता है। इस बर्बर हमले में आयुष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें पहले भागलपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, लेकिन हालत नाजुक होने के चलते डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया। फिलहाल वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।
इस घटना के बाद पीड़ित छात्र की मां ने जीरोमाइल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं, कॉलेज कैंपस में इतनी बड़ी वारदात के बाद भी प्रशासन की चुप्पी सवाल खड़े कर रही है। आखिर कॉलेज परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की इतनी बड़ी चूक कैसे हुई? हॉस्टल के भीतर छात्रों का ग्रुप बनाकर खुलेआम हमला करना न सिर्फ कॉलेज प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है बल्कि कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाता है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की पहचान की जा रही है। लेकिन यह घटना कॉलेज कैंपस की सुरक्षा और छात्रों के बीच बढ़ते गुटबाजी के खतरनाक स्तर की ओर इशारा करती है। छात्र-छात्राओं के भविष्य की सुरक्षा के लिए प्रशासन और कॉलेज प्रबंधन को अब ठोस कदम उठाने की जरूरत है।