CBSE 10वीं बोर्ड की परीक्षा में छात्र छात्राओं ने किया शानदार प्रदर्शन…

रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर न्यू होराइजन स्कूल के छात्र छात्राओं ने CBSE 10वीं बोर्ड की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया । यह जानकारी देते हुए विद्यालय की डायरेक्टर सह प्राचार्या डॉ. समीना रहबरी ने कहा कि इस वर्ष स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा, जो विगत वर्षों की तुलना में बेहतर है। उन्होंने कहा कि इस कामयाबी से छात्र छात्राओं के साथ विद्यालय परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है। विद्यालय की छात्रा फरहा युसरा ने 96.2 प्रतिशत अंक के साथ सर्वोच्च स्थान हासिल किया, जबकि ऐमन फज़ल एवं रणवीर चौधरी ने 94 प्रतिशत और मारिया अज़ीज़ एवं नेहा परवीन ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। साथ ही बताया कि 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्तांक करने वाले छात्र छात्राओ में फैजान हैदर, आफताब आलम, आशीष लाल, जोहरा निशात, समीर पाण्डेय, शैली झा, अमित कुमार, आदित्य लाल और धर्म ज्योति शामिल है। इधर छात्र छात्राओं की सफलता पर प्राचार्या डॉ. समीना रहबरी समेत अभिभावकों एवं शिक्षकों ने खुशी व्यक्त करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।