CBSE दसवीं परीक्षा परिणाम में छात्रों ने लहराया परचम…

रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा मंगलवार को जारी किए गए दसवीं कक्षा के रिजल्ट में भागलपुर के आनंदराम ढांढानियां सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं ने बेहतर परिणाम प्राप्त किया है। विद्यालय के शत प्रतिशत छात्र छात्रा सफल हुए हैं। जिसमें 464 नम्बर के साथ 92.8 प्रतिशत अंक लाकर कृष्णा केजरीवाल विद्यालय टॉपर बने। जबकि 91.4 प्रतिशत अंक के साथ आँचल शर्मा स्कूल में दूसरे स्थान पर रहीं। इसके अलावा आदित्य सागर और अंशु प्रिया ने भी 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। बता दें कि 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले 11 विद्यार्थियों में श्रीधर सहाय, सृष्टि सोनल, प्राची केशरी, अमित कुमार, शिवम कुमार, शिवेन कुमार और अनामिका कुमारी शामिल हैं। जबकि 27 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किया हैं। वहीं इसको लेकर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनंत कुमार सिन्हा ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि यह सफलता लक्ष्य प्राप्ति की ओर बढ़ने के लिए पहली सीढ़ी है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर ईमानदारी से परिश्रम कर बेहतर परिणाम और ऊंचाइयों को प्राप्त किया जा सकता है। इस दौरान विद्यालय प्रबंध समिति के अधिकारियों और शिक्षक शिक्षिकाओं ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए मुँह मीठा किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। मौके पर संजीत पाठक, पंकज उपाध्याय समेत विद्यालय परिवार के कई सदस्य और छात्र छात्रा मौजूद थे।