
Crime News: भागलपुर जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र के लत्तीपुर गांव में मंगलवार देर शाम उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक को घर से बुलाकर गोली मार दी गई। गंभीर रूप से घायल युवक दिवाकर कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
घटना का विवरण: घर के दरवाजे पर चलाई गोली
प्रत्यक्षदर्शियों और घायल युवक दिवाकर के अनुसार, गांव के ही निवासी सौरभ कुमार अपने चार अन्य साथियों के साथ दिवाकर के घर पहुंचा और दरवाजा खटखटाया। जैसे ही दिवाकर बाहर निकला, सौरभ ने सीने में गोली मार दी। बदमाशों ने दो राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए।
घायल दिवाकर कुमार ने बताया:
“हमारा सौरभ से कोई झगड़ा नहीं था। वो घर आया, दरवाजा खटखटाया और जैसे ही हम बाहर आए, उसने गोली चला दी। गोली सीने में लगी है। उसके साथ चार और लोग थे, जिन्हें मैं नहीं जानता।”
पुलिस कर रही जांच, सौरभ की आपराधिक पृष्ठभूमि की चर्चा
घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि सौरभ कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पूर्व में लूटपाट जैसी घटनाओं में शामिल रहा है।
फिलहाल पुलिस घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रही है और इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी गई है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के बाद दिवाकर के परिजन गहरे सदमे में हैं। मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान परिजनों ने बताया कि दिवाकर का किसी से कोई विवाद नहीं था। उन्होंने यह भी बताया कि दिवाकर की अपने भाई से एक दिन पहले किसी मामूली बात को लेकर कहासुनी जरूर हुई थी, लेकिन उसका इस घटना से कोई संबंध प्रतीत नहीं होता।
दिवाकर कुमार (घायल):
“सौरभ से कोई झगड़ा नहीं था। उसने अचानक गोली चला दी। उसके साथ चार और लोग थे, जिन्हें मैं नहीं पहचानता।”