BSNL ऑल यूनियन एण्ड एसोसिएशन ने किया देशव्यापी विरोध प्रदर्शन, केंद्र सरकार से की 4G और 5G स्पेक्ट्रम का लाइसेंस देने की मांग….

रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी, भागलपुर (बिहार) : BSNL ऑल यूनियन एण्ड एसोसिएशन की ओर से विभिन्न मांगों के समर्थन में गुरुवार कोगया। वहीं भागलपुर बीएसएनएल महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में AUAB के बैनर तले अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों और विभिन्न यूनियन के सदस्यों ने केंद्र सरकार द्वारा BSNL टावर के निजीकरण का विरोध करते हुए BSNL को अविलंब 4G और 5G स्पेक्ट्रम का लाइसेंस देने की मांग की। इसके अलावा प्रदर्शन कर रहे BSNL कर्मियों ने अधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन भुगतान समय पर करने, कर्मचारियों का तीसरा वेतन संशोधन शीघ्र करने और सभी अधिकारी एवं कर्मचारी का टीए-डीए, मेडिकल समेत बकाया राशि का भुगतान अविलम्ब करने की मांग केंद्र सरकार और संचार मंत्री से की। साथ ही इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष रामानुग्रह प्रसाद सिंह, संयोजक संजय कुमार कनौजिया, NFTU के जिला सचिव सुनील प्रसाद सिंह, इम्प्लाई यूनियन के जिला सचिव प्रशांत कुमार सिंह और काली प्रसाद यादव के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय संचार मंत्री एवं सीएमडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इधर AUAB के संयोजक संजय कनौजिया ने कहा कि बीएसएनएल संचार के क्षेत्र में सबसे पुरानी और सरकारी कंपनी है, लेकिन सरकार द्वारा BSNL के साथ लगातार सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, जिसका खामियाजा बीएसएनएल के अधिकारियों और कर्मचारियों को भुगतना पड रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपनी कर्मचारी विरोधी नीतियों को बदलकर हमारी मांगों को अविलम्ब पूरा नहीं करती तो 28 जुलाई को AUAB द्वारा भूख हड़ताल किया जाएगा। मौके पर काफी संख्या में बीएसएनएल अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।