
भागलपुर: भागलपुर स्थित सुन्दरवती महिला महाविद्यालय में इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के बैनर तले ब्रेस्टफीडिंग अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मातृत्व के महत्व और शिशु पोषण में स्तनपान की अनिवार्यता के प्रति जागरूकता फैलाना था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीवन जागृति सोसाइटी के अध्यक्ष एवं प्रख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय सिंह रहे। उन्होंने आगंतुकों का स्वागत पुष्पगमला और अंग वस्त्र भेंट कर किया।
इस अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. रेखा झा ने भी सहभागिता निभाई। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “मां का दूध शिशु के लिए सबसे संपूर्ण पोषण है, जो उसे संक्रमणों से सुरक्षा प्रदान करता है और मां को भी कई बीमारियों से बचाता है।”
डॉ. अजय सिंह ने कहा, “मां का दूध नवजात के लिए अमृत के समान है। यह शिशु की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है और उसके शारीरिक एवं मानसिक विकास में सहायक होता है।”
कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्तनपान जैसे महत्वपूर्ण विषय पर जागरूकता फैलाने की पहल को सराहा। आयोजन के दौरान प्रश्नोत्तर सत्र, पोस्टर प्रेजेंटेशन और छात्राओं की प्रस्तुति ने कार्यक्रम को और भी प्रभावशाली बना दिया।
यह जागरूकता कार्यक्रम न केवल स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम था, बल्कि इससे मातृत्व और बाल स्वास्थ्य को लेकर सामाजिक चेतना भी सशक्त हुई।