
Bhagalpur News: भागलपुर जिले के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र से बुधवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई। छोटी परबत्ता गांव में पैतृक जमीन को लेकर दो भाइयों के बीच लंबे समय से चल रहा विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। इस विवाद में छोटे भाई धीरज कुमार ने अपने ही बड़े भाई छविलाल दास को गोली मार दी।
जानकारी के मुताबिक, सुबह जैसे ही छविलाल घर से बाहर निकले, धीरज पहले से हथियार लेकर घात लगाए बैठा था। आरोप है कि धीरज ने छविलाल पर सीधा फायरिंग कर दी। गोली लगने के बाद छविलाल जान बचाने के लिए पड़ोसी के घर की ओर भागे, लेकिन धीरज ने उनका पीछा किया और खींचकर बाहर निकालते हुए तीन गोलियां दागीं। इनमें से एक गोली छविलाल को लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्रामीणों की मदद से घायल छविलाल को तुरंत नवगछिया अस्पताल ले जाया गया। वहां स्थिति गंभीर होने पर उन्हें जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल, भागलपुर और फिर पटना रेफर कर दिया गया। फिलहाल डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है।
घटना को लेकर घायल की पत्नी खुशबू कुमारी ने पुलिस को बताया कि पिछले पाँच वर्षों से पैतृक खेतिहर जमीन को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद चल रहा था। केवल एक फिट जमीन के टुकड़े पर झगड़ा इतना बढ़ गया कि आए दिन धमकियां दी जाती थीं। खुशबू कुमारी ने आरोप लगाया कि लगभग एक माह पहले भी धीरज ने गोली चलाई थी, लेकिन उस वक्त छविलाल बाल-बाल बच गए थे।
गोलीबारी के बाद आरोपी धीरज मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस्माइलपुर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ग्रामीणों का कहना है कि जमीन विवाद ने परिवार को बर्बादी की कगार पर पहुंचा दिया है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए।
भागलपुर में हुई इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि जमीन जैसे छोटे विवाद किस तरह रिश्तों को खून-खराबे में बदल सकते हैं।