आदर्श रक्तदान उत्सव में लोगों ने किया ब्लड डोनेशन, मेयर समेत कई लोगों ने पुष्पांजलि देकर नेताजी को किया नमन

रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा, सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार): बिहार बंगाली समिति की ओर से सोमवार को प्रत्येक वर्ष की तरह नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर आदर्श रक्तदान उत्सव का आयोजन किया गया। 14 वां आदर्श रक्तदान उत्सव को लेकर आदमपुर स्थित दुर्गा चरण प्राथमिक विद्यालय परिसर में भव्य तैयारी की गई थी, जहां मायागंज अस्पताल रक्त अधिकोष की टीम द्वारा इच्छुक लोगों का रक्त संग्रहण किया गया।
इस दौरान समिति के सदस्यों और युवाओं के अलावा शहर के अलग अलग जगह से आए हर आयु वर्ग के पुरुष, महिला एवं युवाओं ने रक्तदान किया और आम लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया। वहीं कार्यक्रम के दौरान महापौर और उपमहापौर के अलावा कई गणमान्य लोग और समिति से जुड़े लोग भी मौजूद रहे, जबकि इससे पूर्व नेताजी के चित्र पर सभी लोगों ने पुष्प अर्पित कर नमन किया। इधर कार्यक्रम को लेकर समिति के सचिव जयजीत घोष ने कहा कि देश के महानायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर रक्तदान उत्सव आयोजित कर जरूरतमंदों के लिए रक्त संग्रहित करना उद्देश्य है, जबकि हर वर्ष लोग इस कार्यक्रम में लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। उन्होंने कहा कि आगे भी समिति द्वारा ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे जरूरतमंद और आम लोगों को मदद मिल सके।