
Bihar/Bhagalpur: दरभंगा में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर राजनीति गरमा गई है। इस विवादित टिप्पणी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने पूरे प्रदेश में गुरुवार को बिहार बंद का आह्वान किया है। भाजपा नेताओं ने इसे न केवल प्रधानमंत्री का, बल्कि देश की हर मां का अपमान बताया है।
भागलपुर में भी इस बंद का असर देखने को मिलेगा। भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार साह ने जानकारी दी कि बंद को सफल बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता लगातार आम जनता से अपील कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता जगह-जगह माइकिंग कर लोगों से बंद में सहयोग की गुहार लगा रहे हैं।
भाजपा नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदैव महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी है। इज्जत घर योजना, उज्ज्वला योजना और महिला सशक्तिकरण से जुड़ी अनेक योजनाओं के माध्यम से मोदी सरकार ने महिलाओं को समाज और परिवार में मजबूत स्थान दिलाया है। ऐसे में उनकी मां पर की गई टिप्पणी राजनीतिक मर्यादाओं को तोड़ने वाली है।
भाजपा जिला अध्यक्ष ने राहुल गांधी के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह बयान सिर्फ नरेंद्र मोदी का नहीं, बल्कि देश की हर मां का अपमान है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा ऐसे मामलों में न तो चुप बैठेगी और न ही चुप्पी साधने देगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इस बंद को पूरी तरह सफल बनाने में जुटें और कांग्रेस नेताओं को उनके असंवेदनशील बयान का करारा जवाब दें।
बंद के दौरान भागलपुर समेत प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे। बाजार, दुकानें और यातायात पर बंद का असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है। भाजपा ने शांतिपूर्ण बंद की अपील करते हुए लोगों से कहा है कि यह आंदोलन केवल सम्मान और संस्कार की रक्षा के लिए है।