
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा, भागलपुर (बिहार) : युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मध्य प्रदेश के मंडला जिले में 8 से 10 फरवरी तक आयोजित होने वाले खेलो इण्डिया यूथ गेम्स में भाग लेने के लिए खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय बिहार सरकार के द्वारा स्वदेशी खेल थांग-टा की टीम रविवार को मंडला के लिए रवाना हो गयी। इस दौरान भागलपुर की आकांक्षा सिंह, माहिका कुमारी और प्रज्वल कुमार के अलावा मोकामा नाजरेथ अकादमी की कुमारी सनाया एवं दिव्यांश आनंद प्रशिक्षक विकास कुमार झा और सुबोध कुमार यादव दल के साथ रवाना हुए।
वहीं इसको लेकर बिहार थांग-टा संघ के महासचिव विकास कुमार झा ने बताया कि यह खेल भारत का स्वदेशी खेल है जो मणिपुर की पारंपरिक खेल भी है, और इसमें तलवार, ढाल, भाला का उपयोग किया जाता हैl
इधर इन सभी खिलाड़ियों को खेलो इंडिया यूथ गेम्स में चयनित होने पर कहलगांव एनटीपीसी संत जोसेफ स्कूल की प्राचार्या सिस्टर एंसी जोसफ और नाजरेथ अकादमी मोकामा की प्राचार्या सिस्टर अनिला के अलावा बिहार थांग-टा संघ के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की I