
लखीसराय जिले के समाहरणालय कार्यालय परिसर में आज से तीन दिवसीय पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप की शुरुआत की गई। इस विशेष कैम्प का उद्घाटन क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी, पटना श्रीमती स्वधा रिजवी एवं लखीसराय के जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र द्वारा आवेदकों की उपस्थिति में किया गया।
यह कैंप 01 जुलाई से 03 जुलाई 2025 तक चलेगा और इसका उद्देश्य लखीसराय जिले के नागरिकों को उनके घर के पास ही पासपोर्ट सेवाएं उपलब्ध कराना है। जिले में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSK) नहीं होने के कारण यह कदम आवेदकों की सुविधा के लिए उठाया गया है।
क्या होगा इस कैम्प में:
- नए (Fresh) एवं पुनर्नवीकरण (Re-issue) पासपोर्ट आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
- प्रतिदिन 55 अप्वाइंटमेंट स्लॉट उपलब्ध कराए गए हैं।
- आवेदकों को www.passportindia.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भरना होगा, शुल्क जमा करना होगा और अप्वाइंटमेंट लेना अनिवार्य है।
- आवेदकों को नियत समय पर मूल दस्तावेज, उनकी फोटोकॉपी, फोटो और बायोमेट्रिक विवरण के साथ कैंप में उपस्थित होना होगा।
इन सेवाओं की अनुमति नहीं:
- पीसीसी (Police Clearance Certificate) हेतु आवेदन
- पूर्व में रोके गए या अपूर्ण प्रमाणपत्र वाले आवेदन
- बिना अप्वाइंटमेंट के आवेदन
गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा 12 मई 2025 से चिपयुक्त पासपोर्ट जारी किए जा रहे हैं, जिसमें आवेदक की सारी जानकारी इलेक्ट्रॉनिक रूप से संग्रहित रहती है।
अब तक 9 कैंप, लखीसराय में 10वां
अप्रैल 2024 से अब तक क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना द्वारा सिवान, गोपालगंज, पूर्णिया और बगहा समेत कुल 9 जिलों में सफल पासपोर्ट कैंप आयोजित किए जा चुके हैं। लखीसराय यह दसवां कैंप है, जो खासकर ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों में पासपोर्ट सेवाओं की पहुंच को सुनिश्चित करता है।
बिहार पुलिस को मिला सम्मान
क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना के सहयोग से बिहार पुलिस को वर्ष 2024-25 के दौरान पासपोर्ट सत्यापन कार्य में देश भर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली पुलिस इकाई का सम्मान भी प्राप्त हुआ है।